UPSC NDA भर्ती 2020:UPSC NDA 1 संघ लोक सेवा आयोग ने 418 पदों में से 370 पद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए हैं और 48 नौसेना अकादमी पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं | जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है |
Eligible Candidates ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 08 जनवरी 2020 से 28 जनवरी 2020 तक www.upsc.gov.in की Official Website के माध्यम से इन पदों हेतु Apply कर सकते हैं |
ये भी पढ़े: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए यहाँ से भरे फॉर्म
पदों का विवरण:
कुल पद- 418
नेशनल डिफेन्स अकादमी NDA – 370 पद
नवल अकादमी NA – 48 पद
महत्वपूर्ण तिथियां-
Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 08 जनवरी 2020
Online Application जमा करने की अंतिम तिथि – 28 जनवरी 2020 (6.00 P.M)
फीस जमा होने की तिथि – 28 जनवरी 2020
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 04 अप्रैल 2020
योग्यता (Eligibility):
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स इन पदों हेतु आवेदन कर पाएंगे |
आयु सीमा (Age Limit):
15 वर्ष 6 माह से 18 वर्ष 6 माह तक आयु के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है |
आवेदन शुल्क (Application Fee):
सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 100 रु०
SC/ ST – 0 (शून्य) रु०
आवेदन कैसे करें (How to Apply):
एलिजिबल कैंडिडेट्स 08 जनवरी 2020 से 28 जनवरी 2020 तक UPSC की Official Website – www.upsc.gov.in पर जाकर आसानी से Online Apply कर सकते हैं |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन => हिंदी में || अंग्रेजी में
अप्लाई ऑनलाइन => यहाँ क्लिक करे
पार्ट ll ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन => यहाँ क्लिक करे
री-प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म => यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे
ये भी पढ़े:यूपीएससी में निकली बंपर भर्ती