बैंकों में आज से बदल गए ये नियम, आप भी जानिए

0
460

आज अर्थात 1 जनवरी 2020 से नए वर्ष की शुरुआत हो गई है| नए साल की शुरुआत के साथ ही बैंकों से जुड़े कई नियम बदल गए हैं, जिसका सीधा प्रभाव आपकी जेब पर पड़ेगा| नए साल में जहां होम लोन सस्ता हो गया, वहीं फंड ट्रांसफर  करने का तरीका बदल गया है| । आइए जानते हैं नए साल में क्या-क्या बदल गए  बैंकों जुड़े नियमों के बारें में|

Advertisement

ये भी पढ़े: एसबीआई में जनवरी से बदलेंगे ATM से कैश निकालने के नियम, देना होगा OTP  

होम लोन सस्ता हुआ

भारतीय स्टेट बैंक अर्थात एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate) 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट घटा दी है| इस कटौती के बाद एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी सालाना हो गया है| आज से आपको 7.90 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा|

नेफ्ट पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

आज से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के माध्यम से लेन-देन पर किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी| नेफ्ट भी अब सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे हो सकेगा| भारत बिल पेमेंट सिस्टम से प्रीपेड छोड़कर सभी बिलों का भुगतान किया जा सकेगा| आज से रुपे कार्ड (RuPay Card) और UPI से लेन-देन पर किसी तरह का मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) शुल्क नहीं लगेगा|

ATM से कैश निकालने पर OTP अनिवार्य  

एसबीआई खाताधारक यदि एसबीआई के एटीएम से रात 8 से सुबह 8 के बीच 10 हजार से अधिक कैश निकालते है, तो OTP जरूरी होगा| एसबीआई ग्राहक यदि दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकासी करेंगे तो यह सिस्टम लागू नहीं होगा| दूसरे बैंक के ATM से धन की निकासी पहले की तरह बिना ओटीपी पूरी हो जाएगी|

ये भी पढ़े: अब बिना एटीएम कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसा, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस  

Advertisement