वर्ष 2016 में कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के लिए भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर आधारित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ नें रिलीज के पहले दिन अर्थात शुक्रवार को साढ़े 8 करोड़ की कमाई की,और दूसरे दिन लगभग 12 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कमाई को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में 25 करोड़ से अधिक कमाई कर सकती है।
अभी तक यह फिल्म 20.63 करोड़ कमा चुकी है, फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का लाभ अधिक प्राप्त हुआ है, इसके कारण दूसरे दिन ‘उरी’ के कलेक्शन में जबरजस्त उछाल देखने को मिला, जबकि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। ऐसे में यह कलेक्शन काफी अच्छा है। 25 करोड़ के बजट में निर्मित इस फिल्म को लगभग 800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही।
फिल्म में लोगों को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का अभिनय काफी पसंद आया| इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था| यह फिल्म आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित और आदित्य धर के निर्देशन में निर्देशित है। इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में विक्की कौशल एक फौजी और यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में हैं |