‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने ‘बाहुबली-2’ को पछाड़ कर रच दिया इतिहास

उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक फ़िल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में आ गई थी | इस फ़िल्म ने रिलीज होनें के बाद ही रिकार्ड बनाना शुरू कर दिया था | इस फ़िल्म में विक्की कौशल की देशभक्ति के बेहतरीन जज्बा देखने को मिला हैं, जो लोगों को हद से ज्यादा पसंद आया| इस फ़िल्म ने कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2 को भी पछाड़ दिया है|

Advertisement

विकी कौशल और यामी गौतम की  ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक अभी भी सिनेमाघरों में जारी है | फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने जानाकरी दी है, कि इस फिल्म ने 23 और 24 दिन में ही कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2 को पछाड़ कर आगे निकल गई है | 

तरण आदर्श ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को उरी और ‘बाहुबली 2  के बीच तुलना में बताया है कि ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने इतिहास रच डाला है, और वहीं इतने ही दोनों के अंतर्गत बाहुबली 2 के 23वें और 24वें दिन के रिकॉर्ड को बेकार समझ लिया गया था |

उरी ने 23वें दिन 6.53 करोड़ रु. की कमाई कर ली है और बाहुबली 2 ने 23वें दिन केवल 6.35 करोड़ रु. की कमाई की थी |इसके बाद 24वें दिन बाहुबली 2 ने 7.80 करोड़ रु. कमाए थे और उरी ने 8.71 करोड़ रु. की कमाई की  हैं | अब तक उरी ने 189.76 करोड़ रु. रूपये कमा लिए है |

विक्की कौशल और  यामी गौतम की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ सिर्फ 25 करोड़ के बजट में बनाई गई है और इसे करीब 800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था |

Advertisement