लोकसभा चुनाव: योगी आदित्‍यनाथ सड़क के रास्ते बंगाल आ रहे – जानिए क्यों ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बीच पुरुलिया में एक जनसभा को लेकर एक दूसरे पर जुबानी जंग तेज हो गई है। जिसका मुख्य कारण उनके हेलिकॉप्‍टर को लैंड करने की अनुमति न देना है| उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा |

Advertisement

योगी आदित्यनाथ की आज पुरुलिया में रैली है, परन्तु पश्चिम बंगाल सरकार नें उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी गयी | इस रैली को संबोधित करनें हेतु योगी जी नें झारखंड से सड़क रास्ते से पश्चिम बंगाल जाने का निर्णय लिया। पहले वह हेलिकॉप्टर से झारखंड पहुचेंगे और वहां से सड़क के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह रैली को 3 बजकर 25 मिनट पर उन्हें संबोधित करना है।

इससे पहले 3 फरवरी को सीएम योगी की रैली का आयोजन पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में होना था, उस समय भी वहां की सरकार द्वारा उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी गयी थी |  

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पश्चिम बंगाल में रैली करना चाहते थे,  परन्तु उनके भी हेलिकॉप्टर लैंड कराने की इजाजत नहीं दी गई थी, जिस पर बीजेपी अध्यक्ष नें राज्य सरकार पर आरोप लगाया था, कि उनका हेलिकॉप्टर लैंड कराने की इजाजत नहीं दी गई।

जिस पर ममता सरकार नें सफाई देते हुए कहा था, कि उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए ऐसा किया गया था |

Advertisement