बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ में अच्छा किरदार निभाया है, इनकी यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फ़िल्म में 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना को दर्शाया गया है | विकी कौशल ने इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर का रोल बखूबी निभाया है। इस फ़िल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा है | यह फ़िल्म लोगों को काफी पसंद आयेगी |
‘उरी’ में कुछ ऐसे सीन है, जिन्हें देखकर आप काफी प्रभावित होंगे | इस फ़िल्म में वर्ष 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारें में दिखाया गया है। 18 सितम्बर 2016 को उरी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गये थे, इसीलिए भारतीय सेना ने जवाब देते हुए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था |
फ़िल्म की कहानी
इस फ़िल्म में कहानी की शुरुवात एक मिशन के साथ शुरू होती है | विक्की कौशल जोकि फ़िल्म में मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभा रहे हैं, वहीं मोहित रैना कैप्टन करण कश्यप का रोल कर रहें हैं | यह दोनों कैंप पर आंतकियों के हमले का जवाब देते हैं। विहान शेरगिल ऐसे जवान हैं, जो युद्धनीति के बारें बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन विहान की मां को (स्वरूप संपत) को अल्जाइमर्स होता है, इसलिए वह अपना तबादला बॉर्डर से दिल्ली में सूचना केंद्र में करवा लेते है।
उसी समय उरी में एक आतंकी हमला हो जाता है, जिसमें 19 जवान शहीद हो जाते हैं। जिसके कारण सभी को गहरा सदमा लगता है, इसके बाद ही सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बने परेश रावल प्रधानमंत्री से इस प्रकरण पर वार्तालाप करने के लिए जाते हैं | उनका कहना है, कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की आवश्यकता है, जिस पर पीएम द्वारा इस मामले में स्वीकृति प्राप्त हो जाती है, जिसके बाद अंजाम तक पहुंचने के लिए योजना बनायीं जाती है|
फ़िल्म का रिव्यू
फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर हैं, उन्होंने फिल्म की कहानी को उसी रूप में पेश किया है जैसा कि फिल्म के अहम रोल निभाने वाले हीरो मेजर विहान सिंह शेरगिल (विकी कौशल) अपनी आंखों देखी सुनाते हैं। विकी कौशल इस फिल्म में आर्मी का किरदार निभाते हुए दर्शकों को काफी पसंद आये हैं | इस फ़िल्म के विकी ने फिल्म ‘राजी’ में भी बेहतर प्रदर्शन कर सुर्ख़ियों में आये थे, परन्तु इनका इस फ़िल्म में प्रदर्शन कुछ ख़ास ही रहा है | इस फ़िल्म में विकी का होना दर्शकों को काफी पसंद आया है |
फिल्म टेक्निकल और क्रिऐटिव फ्रंट पर शानदार रही है। उरी में जितने भी सीन दिखाएँ गये हैं, ऐसा लगता है, यह सब कुछ हमारे आँखों के सामने हो रहा है, जैसे – घात लगाकर मारना, फायरिंग, मुठभेड़ और स्नाइपर शॉट आदि | इस फिल्म में काफी तेज आवाज के साथ लड़ाई के सीन दिखाए गये है, वहीं कुछ डायलॉग धीमी आवाज के साथ बोले गये है |
इनका रहा शानदार रोल
फिल्म ‘उरी’ में यामी गौतम, मोहित रैना, परेश रावल और कीर्ति कुल्हारी ने अपने किरदार को काफी अहम तरीके से निभाया हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने इस फ़िल्म में यह दर्शाने की कोशिश की है, कि हमारे देश के सैनिक किस तरह देशभक्ति की भावना के साथ हमारी और हमारे देश की रक्षा के लिए अपना सबकुछ बलिदान कर देते हैं। यह फिल्म खास तौर पर भारतीय सेना को समर्पित की गई है |