विराट कोहली के सतक से टूटे ये सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने

कल रविवार 11 अगस्त को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है जिसमें  इस बार विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है | बता दें कि, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच में 59 रन से अपनी जीत दर्ज की है | विराट कोहली को दूसरे वनडे में 120 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट मैच में बनाया रिकॉर्ड

इसके अलावा विराट ने कई रिकॉर्ड भी कायम किये हैं। अब विराट ने ये रिकॉर्ड कायम करके सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है | अब तक विराट 238 वनडे में 11406 रन बना चुके हैं। वहीं गांगुली ने 311 वनडे में 11363 रन पूरे किये थे। तो वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 18426 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर का सबसे पहले स्थान हैं।  

वनडे में सबसे ज्यादा इन खिलाडियों ने बनाये रन   

बल्लेबाज  मैच रन औसत
सचिन तेंदुलकर 463 18426 44.83
विराट कोहली 238 11406 59.82
सौरव गांगुली 311 11363 41.02
राहुल द्रविड़ 344 10889 39.17
महेंद्र सिंह धोनी 347 10599 50.23  

इसे भी पढ़े: भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी को मिली चेतावनी, ICC की आचार संहिता का किया उल्लंघन

Advertisement