वर्ल्ड कप में अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं| वहीं अब वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लग गया है, क्योंकि वेस्टइंडीज टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी को वर्ड कप से बाहर कर दिया है| बता दें, कि वेस्टइंडीज टीम के खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया हैं। आंद्रे रसेल को काफी गहरी चोट लग गई है, जिसकी वजह से अब वो वर्ल्ड कप के किसी मैच में हिस्सा नहीं ले सकते हैं|
इसे भी पढ़े: ICC Cricket World Cup Point Table 2019: वर्ल्ड कप का पॉइंट्स टेबल देखिए और जानिए कौन कहाँ पर है
अब टीम में आंद्रे रसेल की जगह पर सुनील एमब्रिस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया है| इससे पहले आंद्रे रसेल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेले थे। इसके बाद आंद्रे रसेल बांग्लादेश के खिलाफ खेले और अच्छा प्रदर्शन भी देने में कामयाब रहे थे, लेकिन उन्हें अंपायर ने चेतावनी दी थी कि, आप जिस चोट को लेकर मैदान में उतरे हैं, उसी चोट के लिए आपको अतिरिक्त फील्डर नहीं मिलेगा।
जानकारी देते हुए बता दें, कि वर्ल्ड कप 2019 में आंद्रे रसेल अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए बल्लेबाज तीन पारियों में 12 के औसत से केवल 36 रन बनाए हैं। इसमें 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े हैं, लेकिन इस समय वो वर्ल्ड कप से बाहर हैं| वहीं, बतौर गेंदबाद आंद्रे रसेल के नाम 4 मैचों में 5 विकेट दर्ज हैं।
इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019, Bangladesh vs Afghanistan: मेहंदी हसन के सिर पर चोट लगने से बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किले