ICC World Cup 2019, Bangladesh vs Afghanistan: मेहंदी हसन के सिर पर चोट लगने से बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किले

0
348

बांग्लादेश की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से पहले से ही परेशान है, और अब अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को और बड़ा झटका लगा है| साउथम्प्टन में खेले जाने वाले मैच से पहले बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहंदी हसन के सिर में चोट लगी है| हालांकि चोट कितनी गहरी है ? इसकी जानकारी अभी नही हो पाई है|

Advertisement

ये भी पढ़े: ICC World cup 2019: क्रिकेट मैच रद्द होने पर टिकट का कैसे पैसा होता है रिफंड   

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम अभ्यास कर रही थी, और इसी दौरान मेहंदी के सिर पर गेंद लगी। हालाँकि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मेहंदी अभ्यास सत्र के दौरान एक साक्षात्कार दे रहे थे, कि अचानक उनके सिर पर गेंद लगी। मेहंदी चोट लगने के बाद भी अभ्यास करना चाहते थे, परन्तु उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई|

आपको बता दे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पिछले मैच में मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्दक हुसैन को छोटे लग गयी थी, जबकि मुश्फिकुर रहीम, तमीम इकबाल और मशरफे मुर्तजा पहले से ही चोट से परेशान हैं। बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था । इस संस्करण में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को मात देकर सिर्फ एक जीत दर्ज की है । ऐसे में विश्व के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना उसके लिए बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़े: ICC World cup 2019: विश्व कप में बारिश को लेकर अमिताभ बच्चन ने ली चुटकी

Advertisement