Whatsapp का नया फीचर कोई नहीं देख पायेगा आपके मैसेज – जाने कैसे

0
318

विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल मैसेजिंग एप वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए खास सिक्योरिटी फीचर पेश करने जा रहा है| इस  फीचर के माध्यम से यूजर्स की निजी चैट को गुप्त रखा जा सकेगा । वर्तमान समय में यह फीचर वॉट्सएप 2.19.3 बीटा वर्जन पर उपलब्ध है।

Advertisement

वाट्सएप पर मैसेज सेंड करना एक आम बात है, परन्तु आपके द्वारा किये गये सभी मैसजों को कोई और न देख सके,  इसलिए अधिकतर लोग अपने फ़ोनों में प्राइवेसी लगाना चाहते हैं | इस नए फीचर से अब आप अपने वाट्सएप पर की गई निजी चैट के लिए प्राइवेसी लगा सकेंगे |

वाट्सएप से संबंधित अपडेट देने वाली वेबसाइट wabetainfo.com के अनुसार, फोन के अनलॉक होने पर भी  वॉट्सएप पर फिंगरप्रिंट स्कैन कर पहचान की पुष्टि करनी होगी।  अभी तक एप्पल आइफोन के लिए वॉट्सएप पर फेस आइडी और टच आइडी की सुविधा नहीं दी गई है, परन्तु इस प्रक्रिया पर कार्य जारी है |

निजी चैट ऐसे रहेगी गुप्त      

1.पूरे एप और चैट को फिंगर प्रिंट फीचर से लॉक किया जा सकेगा

2.एप में प्राइवेसी सेटिंग के अथेंटिकेशन ऑप्शन से एक्टिवेट किया जा सकेगा

3.अगर आपको कोई भी नोटिफिकेशन देखना रहेगा तो आपको फिंगरप्रिंट स्कैन कर एप अनलॉक करना पड़ेगा। भले ही आपका स्मार्टफोन पहले से अनलॉक हो।

4.आप पिन और पासवर्ड के द्वारा भी एप को लॉक कर सकते हैं

5.वॉयस नोट का प्रिव्यू भी वॉट्सएप 2.19.3 बीटा वर्जन पर  देख सकेंगे  

6.यह फीचर उन सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वर्क करेगा, जिनमें फिंगर प्रिंट स्कैनर है, और जो मार्शमैलो या उसके ऊपर के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं

Advertisement