Redmi Note 7 लॉन्च : 48MP कैमरे वाले फ़ोन की कीमत ये होगी

0
323

चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला Redmi Note7 लॉन्च कर दिया है। इस फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे उपलब्ध हैं औरफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा रहेगा। इसमें AI फीचर्स और पोटेक्ट मोड दिया गया है।

Advertisement

हाल ही में लॉन्च किये गये इस मोबाइल फ़ोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा | Redmi Note 7 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है, तथा इस फोन में 4,000 MAH की दी गई बैटरी दी गयी है, जो लड्भाग डेढ़ दिन तक चलेगी |  Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी उपलब्ध है ।

Redmi Note 7  3GB, 4GB और 6GB रैम ऑप्शंस में भारत में आयेगा | इस फ़ोन के स्टोरेज के लिए 32GB या 64GB का विकल्प दिया गया है। 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन है, और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन है। इसके अतिरिक्त 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 1,399 युआन है।

अभी यह फ़ोन चीन में लॉन्च हुआ है, भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से लेकर14,000 रुपये तक होनें का अनुमान लगाया गया है । कंपनी इस फ़ोन की सेल 14 जनवरी 2019 से आरंभ करेगी | 

Advertisement