लखनऊ शहर की इन लड़कियों ने CSIR की परीक्षा में लहराया परचम

युग लाइव फोटो

कहते हैं कि अगर अवसर मिल जाए तो लड़कियां बहुत कुछ करके दिखा सकती हैं। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है लखनऊ की 5 मेधावी बेटियों ने जिन्होंने सीएसआईआर की परीक्षा में जेआरएफ व 9 बेटियों ने नेट की परीक्षा को क्वालीफाई किया है। लखनऊ के सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार की लड़कियां अब अपने शोध कार्य से अपने देश व परिवार का नाम रोशन करेंगी।

Advertisement
जीनोम अकैडमी की छात्राएं जिन्होंने सफलता का परचम लहराया है
बाएं से दाएं मनीषा शर्मा, नेहा चौधरी, अंजना यादव, हिमांशी, मलिक्का मदान
फोटो : युगलाइव मीडिया

जीनोम अकैडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव शंकर पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार रणनीति बनाकर तैयारी करवाते हैं। जिससे उनको किसी भी प्रकार की परीक्षा के दौरान समस्या नहीं आती और परीक्षा को आसानी से क्रैक किया जा सकता है | उपरोक्त फोटो में बाएं से दाएं मनीषा शर्मा रैंक 21, नेहा चौधरी रैंक 89, अंजना यादव रैंक 101, हिमांशी रैंक 51, मलिक्का मदान रैंक 62 हासिल की जोकि All India Rank है | जीनोम अकैडमी से कुल 12 सिलेक्शन हुए हैं जिसमे से 11 लड़कियां हैं |

Advertisement