10 ग्राम सोने का भाव हुआ 33,000, चांदी की कीमत हुई कम

0
455

अब एक बार फिर सोने के भाव सांतवें आसमान को छू रहें हैं| जानकारी देते हुए बता दें, कि वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आ गई थी, परन्तु स्थानीय जेवराती माँग आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 30 रुपये चढ़कर फिर से 33,000 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट हुई है और अब चाँदी 50 रुपये गिरकर 38,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: 20 रुपये में घर बैठे खोलें यहाँ अपना बचत खाता, मिलेगा ज़बरदस्त ब्याज

विदेशों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार 29 अप्रैल को सोना हाजिर 4.20 डॉलर गिरकर  1,281.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर काम होकर 1,283.70 डॉलर प्रति औंस बचा|

इस मामले पर बाजार विश्लेषकों का कहना है, कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना ध्यान में रखते हुए पिछले कारोबारी दिवस पर एक सप्ताह में सोने में काफी मुनाफा हुआ था, लेकिन सोमवार 29 अप्रैल को इसके मुनाफे और वसूली में गिरावट पाई गई|  

वहीं इस सप्ताह अमेरिकी  फेडरल रिजर्व  नीतिगत दरों पर बैठक कर रहा है। इसके तहत अनुमान लगाया जा रहा है, कि वह ब्याज दरें ना बढ़ाते हुए इसमें कटपुटी कर सकता है|  बता दें, कि अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर कम होकर 14.97 डॉलर प्रति औंस हो गई है|

इसे भी पढ़े: होम लोन 40 की उम्र में लेने का विचार है तो जान लीजिये पहले इन बेहद जरूरी बातों को

Advertisement