10% आरक्षण वाला बिल लोकसभा के बाद अब 8 घंटे चली बहस के बाद राज्यसभा में भी हुआ पास

0
348

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को शिक्षा एवं रोजगार के लिए 10% आरक्षण वाला 124वां संविधान संशोधन विधेयक (बिल) आज बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया। अगर बात करें वोटिंग की तो इसके समर्थन में 165 और इसके विरोध में केवल 7 वोट पड़े।

Advertisement

जबकि कनिमोझी ने इस बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने के बारे में भी प्रस्ताव रखा था |
बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई तो इसके समर्थन में 18 तथा इसके खिलाफ 155 वोट पड़े। जिस कारण बिल को सिलेक्ट कमिटी में भेजने की मांग रद्द हो गई |

हमने आपको पहले ही कल बता दिया था कि आर्थिक रूप से कमजोर, सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण वाला 124वें संविधान संशोधन विधेयक बिल को लोकसभा में मंगलवार को ही ध्वनि मत के साथ बहुमत से पारित कर दिया था।

Advertisement