शेयर बाजार 232 अंक के साथ बढ़कर 36213 पर बंद, निफ्टी भी 53 प्वाइंट चढ़ा

अभी तक जहाँ शेयर बाजरों में गिरावट चल रही थी वहीं अब शेयर बाजार बुधवार को 232 अंक के साथ बढ़कर  36213 पर बंद हुआ है । निफ्टी भी 53 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 10855 के स्तर पर कारोबार का समापन किया है | सेंसेक्स के 17 शेयरों  बढ़ोत्तरी हुई है और निफ्टी के 24 शेयर फायदे में रहें हैं |

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीसरे सत्र दिसंबर में बड़ी कंपनियों के नतीजे काफी बेहतर रहने के कारण से बाजार में इतनी अधिक तेजी आई थी |

सरकार ने सरकारी विज्ञापनों की दरों में मंगलवार को प्रिंट मीडिया में 25% बढ़ोत्तरी  का ऐलान कर दिया है। ऐलान के मुताबिक नई दरें 3 साल के लिए चलती रहेंगी| सरकार के इस निर्णय से प्रिंट मीडिया कंपनियों के शेयरों में 15% तक फायदा हुआ है |

आईटी, टेक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, बैंक और पावर सेक्टर के शेयरों में भी काफी अच्छी खरीदारी सामने आयी है | एनएसई पर एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर 1.5% से अधिक चढ़े। आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और यूपीएल के शेयरों में भी 1% से अधिक फायदा हुआ है लेकिन, तेल-गैस कंपनियों के शेयर में नुकसान हुआ है | गेल का शेयर 4% और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 3% गिरावट में रहा है |

भारतीय बाजार में पिछले शुक्रवार से लगातार तेजी होती जा रही है मंगलवार को सेंसेक्स 130 और निफ्टी 30 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुआ था। बाजारों में मंगलवार को घरेलू निवेशकों ने 698.17 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं  विदेशी निवेशकों ने 553.78 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे |

Advertisement