CLAT 2019: 13 जनवरी से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, @ clat.ac.in जानें सारी जानकारी

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT- 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 जनवरी से आरंभ हो जाएगी| इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च  निर्धारित की गयी है | इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन देश भर में 12 मई को ऑफलाइन माध्यम से किया जायेगा,  जबकि अभी तक इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता था |

Advertisement

क्लैट परीक्षा के माध्यम से देश भर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) के एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है । इस बार परीक्षा का आयोजन क्लैट सेक्रेटेरिएट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिसा मिलकर कराएगा। अंडरग्रेजुएट अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए 12वीं में 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है |

वहीं आरक्षित वर्ग के अंतर्गत एससी, एसटी कैटेगिरी के लिए 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है । वहीं लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम हेतु अभ्यर्थी के पास अंडरग्रेजुएट एलएलबी में 55 प्रतिशत और एससी, एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं। वेबसाइट पर 2019 में आवेदन का लिंक 10 जनवरी से ऐक्टिव किया जायेगा|

स्नातक और परास्नातक दोनों की परीक्षा दो घंटे की होती है। स्नातक क्लैट का प्रश्नपत्र 200 अंकों का रहता है, जबकि परास्नातक में 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।

Advertisement