10 रन पर ही ऑल आउट हो गई ये टीम-जानिये इस टीम के बारे में

क्रिकेट के मैदान में कब कौन कितने रन बनाकर आउट हो जाए इस बात का अंदाजा तो कोई भी नहीं लगा सकता|  वैसे तो क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें हर एक खेले गये मैच में कुछ नया ही सुनने को मिलता है, कि कौन से खिलाड़ी ने कितने रन बनाये और वह कितने रन बनाकर आउट हो गया |

Advertisement

इसी तरह मैच को लेकर एक नई बात सामने आई है, कि एक क्रिकेट टीम केवल 10 रन ही बना पाई,  और ऑल आउट हो गई |  यह सुनकर आपको आश्चर्य जरुर हो रहा होगा,  लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है | यह क्रिकेट टीम कुल 10 रन पर ऑल आउट हो गई |

ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान एक महिला टीम ने 10 रन पर ही अपना नाम दर्ज कर दिया है, और इस मैच में किसी ख़ास बल्लेबाजों ने यह रन नहीं बनाये हैं, यह सर्वाधिक स्कोर अतिरिक्त द्वारा बनाया गया हैं | दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथवेल्स के बीच टी-20 चैंपियनशिप के दौरान दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जबकि इस टीम को छह रन वाइड के माध्यम दिए गये थे |

इसमें केवल एलिस की सलामी बल्लेबाज फेबी मेंसेल ने अपने चार रन दर्ज किये हैं, और इसमें 10 बल्लेबाजों ने तो अपना खाता भी नहीं खोला | वहीं न्यू साउथवेल्स ने 15 गेंद में ही इस जीत में अपना नाम दर्ज कर दिया |

Advertisement