केवल 153 रुपये प्रति महीना 100 पेड या फ्री टीवी चैनल्स –TRAI

0
335

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) अपने ग्राहकों को 153 रूपये के पैकेज पर 100 स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) चैनल देखने की सुविधा देनें जा रही है।  ट्राई के आदेशानुसार अब दर्शक सिर्फ 153 रुपये प्रति माह के शुल्क से 100 चैनल्स देख सकेंगे । ट्राई  नें ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन 100 चैनल्स का चयन करनें का समय दिया है, क्योंकि यह नया सिस्टम एक फरवरी से लागू किया जा रहा है |

Advertisement

टीवी दर्शकों को 153 रुपये 100 चैनल्स के स्लॉट के लिए नेटवर्क कपैसिटी शुल्क के रूप में देना होगा, यदि आप केवल फ्री टु एयर चैनल्स का चयन करते है, तो आपको अलग से किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है,  हालांकि पेड चैनल्स के लिए आपको प्रत्येक चैनल या बुके के लिए एक निर्धारित शुल्क देना होगा|

यदि आप 100 से अधिक चैनल देखना चाहते है, तो अगले 25 चैनलों के लिए 20 रुपये आपको अलग से देने होंगे|  ट्राई  के अनुसार, बेस पैक में HD चैनल्स शामिल नहीं हैं, परन्तु कुछ मीडिया एजेंसियों के अनुसार,  HD चैनल्स भी चुन सकते हैं| एक HD चैनल दो SD चैनल्स के बराबर होगा|  इस नए सिस्टम की शुरुआत 29 दिसंबर 2018 से होनी थी, परन्तु बाद में इसे संशोधित कर 1 फरवरी 2019 कर दिया गया था । 

इससे सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करनें हेतु आप  011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंद कुमार) नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Advertisement