स्मार्टफ़ोन अगर यहाँ रखते है, तो हो जाइए सावधान – तुरंत हटाइए

0
363

आज की व्यस्त लाइफ में हम स्मार्टफोन का सबसे अधिक उपयोग करते है| हम एक मिनट के लिए भी अपने मोबाइल फोन से दूर नहीं रह सकते, यहाँ तक कि हम घर पर रहते हुए भी अपने मोबाइल फ़ोन से अलग नहीं होना चाहते, लेकिन हम यह बात भूल जाते हैं, कि मोबाइल फ़ोन से हमें अनेक प्रकार की स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए |

Advertisement

जेब और शरीर के टच में रखने से हो सकता है खतरा

यदि आप अपने स्मार्टफ़ोन को पूरे दिन अपने जेब या शरीर के किसी भी अंग से चिपकाकर रखेंगे, तो आपके शरीर में फ़ोन से उत्पन्न रेडिएशन से ट्यूमर बन सकता है, जिससे कैंसर जैसी बड़ी बीमारी होने की सम्भावना रहती हैं |

सोने के समय अपने पास न रखें स्मार्टफ़ोन को

आप रात में सोने के समय अपने फ़ोन को आस-पास या अपने ऊपर रखकर सोते हैं, तो अब आप ऐसा बिल्कुल भी न करें क्योंकि,फ़ोन से निकलने वाली तरंगों से आपके मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ सकता है |

स्मार्टफ़ोन को किचन से रखें दूर 

अधिकांश लोग किचन में कार्य करनें के साथ-साथ फ़ोन का उपयोग करते हैं, इसके साथ ही किचन में फ़ोन का उपयोग लाइट जलाने में भी करते हैं | मोबाइल फोन सिस्टम को सेलुलर टेलीफोन सिस्टम भी कहा जाता है | स्मार्टफोन से लाइट स्पार्क होने के मामले बहुत कम सुनने को मिलते हैं, परन्तु किचन में गैस चूल्हे के पास फोन रखने से स्पार्क होने के साथ-साथ आग लगने की संभावना अधिक रहती है| 

कार के ग्लव कंपार्टमेंट में न रखें फ़ोन 

कार के ग्लव कंपार्टमेंट की जगह काफी गर्म रहती है, और यहां हवा का आवागमन भी नहीं रहता हैं | जिससे आपको खतरा होने के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन के इंटरनल पार्ट्स डैमेज हो सकता है | एक रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,अगर आप मैगनेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास स्मार्टफोन को रखेंगे तो इससे आपके फोन की NFC चिप खराब हो जायेगी,जिससे सिग्नल की समस्या से इंटरनेट कनेक्शन में भी समस्या हो सकती है |

बाथरूम में जाने के समय फ़ोन का इस्तेमाल न करें

एक रिसर्च के अनुसार, यदि आप अपने फ़ोन को बाथरूम में प्रयोग करते है, तो आपके फ़ोन में बैक्टीरिया जैसे कीटाणु चिपक सकते हैं, इसके बाद आप हाथ-पैर तो साफ कर लेंगे लेकिन फ़ोन वैसे ही कीटाणु के साथ रखा रहेगा और आप फिर से ऐसे ही अपने हाथ में फ़ोन को चलाने लगेंगे, जिससे आपके शरीर में अनेक प्रकार की बीमारी जन्म ले सकती है, इसलिए बाथरूम में स्मार्टफोन का उपयोग बिल्कुल भी न करें |

स्मार्टफोन को फ्रिज में बिल्कुल भी न रखें कुछ लोग अपने फोन की ओवर हीटिंग होनें पर फोन को फ्रिज में रख देते हैं, जो फ़ोन के लिए काफी खतरनाक है, क्योंकि फोन का अधिक गर्म और अधिक ठन्डे स्थान में रखना दोनों ही खतरनाक है, साथ हीं फोन को फ्रिज में रखनें  से फोन के बैट्री के फूलने और डैमेज होने का खतरा बना रहता है|

Advertisement