24 अप्रैल: आज का दिन है क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण – जानिए क्या है कारण

0
738

24 अप्रैल : क्या आपको मालूम है कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन क्यों हैं बेहद महत्वपूर्ण? यदि आपको इस दिन के बारे में कुछ भी नहीं मालूम हैं तो जानकारी देते हुए बता दें कि 24 अप्रैल मतलब आज के दिन क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर का जन्मदिन है | सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 में हुआ था इसलिए सचिन को भगवान मानने वाले देश के करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है |

Advertisement

इसे भी पढ़े:IPL / महेंद्र सिंह धोनी 200 छक्के लगाने वाले बने पहले भारतीय, ये वाला भी रिकॉर्ड किया अपने नाम

सचिन रमेश तेंडुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाते हैं इन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और देखते ही देखते सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रेकार्ड भी अपने नाम कर लिया था और वह देश के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया। इसके अतिरक्त देश दुनिया के इतिहास में 24 अप्रैल की तारीख पर और भी काफी महत्वपूर्ण घटनाएँ इस प्रकार दर्ज है |

रूस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ – 24 अप्रैल 1877 में लड़ाई की घोषणा की। 

स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ – 24 अप्रैल 1898 में युद्ध की घोषणा की।

पोलैंड की सेना ने यूक्रेन पर 24 अप्रैल 1920 में हमला बोला | 

बर्लिन संधि पर 24 अप्रैल 1926 में हस्ताक्षर किया गया |

 ब्रिटिश सरकार ने कीनिया के विद्रोहियों के ख़िलाफ़ 24 अप्रैल 1954 में कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया।

आस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने राजनयिक संबंध 24 अप्रैल 1954 में समाप्त किए। 

दक्षिण पर्सिया में आये भयंकर भूकंप में 24 अप्रैल 1960 में 500 लोगों की मौत हुई |

एमआईटी ने पहली बार सेटेलाइट द्वारा 24 अप्रैल 1962 में  टीवी सिग्नल भेजा।

सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री व्लादिमीर कोमारोव ने एक अंतरिक्ष अभियान के दौरान 24 अप्रैल 1967 में दम तोड़ने वाले पहले व्यक्ति रहे ।

चीन का पहला उपग्रह डांग फांग हांग 24 अप्रैल 1970 में  लांच किया गया।

भारत रत्न से अलंकृत मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंडुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 में मुंबई में हुआ था|

प्रसिद्ध हिन्दी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन 24 अप्रैल 1974 में हुआ था |

क्लोन भेड़ डॉली ने एक स्वस्थ मेमने बॉनी को 24 अप्रैल 1998 में जन्म दिया।

आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन 24 अप्रैल 2011 में हुआ|

बांग्ला देश की राजधानी ढाका में इमारत गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत 24 अप्रैल 2013 में हुई थी | 

इसे भी पढ़े:IPL Point Table 2019 (आईपीएल प्वाइंट्स टेबल) टीम रैंकिंग (Team Ranking) पूरी डिटेल यहाँ देखे

Advertisement