लखनऊः 6 मार्च से शुरू होगी महिलाओं के लिए पिंक बसें, रूट हुआ तय

अब सरकार ने माहिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी अच्छे प्रबंध कर दिए हैं | उत्तर प्रदेश को निर्भया फंड से 50 पिंक बसों के रूट दिए गये हैं | महिलाओं के लिए चलने वाली बसों के लिए पिंक बसें रूट 2 मार्च शनिवार को तय हो गया हैं। अफसरों ने इन बसों को अलग-अलग क्षेत्रों में बांट दिया हैं | इनमें से 17 बसें लखनऊ की माहिलाओं के लिए चलाई जायेंगी वहीं आगरा क्षेत्र में 9 बसे चलेंगी , गोरखपुर क्षेत्र में 6 और गाजियाबाद क्षेत्र में 18 बसें चलाई जायेंगी |

Advertisement

6 मार्च बुधवार को रोडवेज 25 पिंक बसों को सड़कों पर चलवाने का काम करेगा | 45 एसी स्लीपर बसों में से इसकी 4 बसें 6 मार्च को सडकों पर चलाई जाएँगी | रोडवेज के सीजीएम टेक्निकल जयदीप वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक, एमडी ने पिंक बसों के रूट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देहरादून व गुड़गांव में 4 एसी स्लीपर बसों को चलाने के लिए भी मंजूरी दी गई है | इसके अलावा कुछ समय बाद 40 स्लीपर बसें मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

महिलाओं के लिए पहले चरण में 50 पिंक बसों में से 25 बसों का मार्ग तय कर दिया गया है वहीं लखनऊ परिक्षेत्र के रीजनल मैनेजर पल्लव बोस ने तय रूट पर अपनी मुहर लगाते हुए मंजूरी दे दी है | बता दें कि लखनऊ से आगरा रूट पर 2 बसे चलाई जायेंगी, लखनऊ से झांसी 2, लखनऊ से प्रयागराज 2, लखनऊ हल्द्वानी 2, लखनऊ से हरिद्वार 2, लखनऊ से इलाहाबाद 2, लखनऊ से दिल्ली 4 लखनऊ से गाजीपुर 1 बस चलाई जाने को मंजूरी दी गई है |

Advertisement