सारा अली खान और कार्तिक एयरपोर्ट पर ऐसे नजर आए

0
337

आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन काफी चर्चा में चल रहें है जब से करण जौहर के चैट शो पर सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन से डेट करने का अपना क्रश बताया है इसके बाद से ही इन दोनों ऐक्ट्रेस की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं |इसके साथ ही यह खबर है कि ये दोनों फ़िल्म स्टार 3 मार्च को एयरपोर्ट पर भी नजर आये हैं |

Advertisement

पपराजी ने सारा और कार्तिक को लगभग 20 मिनट की दूरी पर देखते हुए उनकी तस्वीरें भी ली हैं | एयरपोर्ट पर कार्तिक आर्यन से पहले सारा पहुँच गई थी इसके अलावा बताया जा रहा है कि कार्तिक को यह कहते सुना गया कि सारा पहुंच चुकी हैं |

View this post on Instagram

#saraalikhan #airportdiaries

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सारा एयरपोर्ट पर वाइट ट्रडिशनल विअर में बिना मेकअप दिखाई पड़ी थी जहाँ वो बिना मेकअप के भी काफी सुन्दर दिखाई पड़ रही थी और वहीं कार्तिक ब्लू डेनिम पहने हुए हैं जिसमें वो काफी स्मार्ट नजर आ रहे थे | इसके बाद फोटोग्राफर्स से दोनों ऐक्टर्स ने हाय-हेलो करते हुए कुछ अच्छे पोज भी दिए |

View this post on Instagram

#kartikaaryan #airportdiaries

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

मिली जानकारी के मुताबिक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ में दिखाई पड़ने वाले हैं। इसी फ़िल्म की शूटिंग करने के लिए दोनों दिल्ली जा रहें थे तभी दोनों एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर एकसाथ देखा गया |

Advertisement