अहमदाबाद : Covid-19 अस्पताल के ICU विभाग में लगी आग लगभग 8 मरीजों की मौत, PM मोदी ने जताया गहरा दुख

0
347

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर में श्रेय अस्पताल के आईसीयू में आग लग गया है, जहाँ पर कोविड-19 (Covid-19) के 8 मरीजों की मौत हो गई है | बता दें कि इस अस्पताल को सिर्फ कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया है | इस घटना में 40 अन्य मरीजों को बचाया गया है |

Advertisement

अधिकारी द्वारा बताया गया कि अहमदाबाद में नवरंगपुर क्षेत्र के श्रेय अस्पताल में गुरुवार सुबह आग लग जाने से अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) के 8 मरीजों की मौत और लगभग  40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया है, जिन्हे शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है | अधिकारी द्वारा बताया गया है कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लगा है |

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है | प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में शोक संतप्त परिजानो के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है |  इसके साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अहमदाबाद के मेयर से बात की है | पीएम मोदी ने आश्वासन दिया प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव मदद कर रहा है |

उधर अस्पताल के बाहर से आई हुई तस्वीरों में देखा सकते हैं, कि किस प्रकार फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है | अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजन अपनों का हाल जानने के लिए बेचैन है |  सूत्रों के अनुसार अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण से लगी है | मरीजों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है |

Advertisement