IGNOU OPENMAT BEd Applications 2019: फॉर्म भरे जा रहे यहाँ है पूरी डिटेल्स – करें आवेदन

0
420

नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में एमबीए (ओपनमैट) और बीएड प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जा रहा है | पहली बार इग्नू की प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जा रहा है | इससे पहले इग्नू के वाइस चांसलर नागेश्वर राव ने जानकारी दी थी यदि सबकुछ सही रहा तो अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी ऑनलाइन मोड में और एनटीए के द्वारा किया जायेगा |

Advertisement

ये भी पढ़े: UPSSSC Recruitment 2019: 12वीं पास के लिए आ गई जूनियर असिस्टेंट की बंपर 1186 भर्तियां @upsssc.gov.in कर दें आवेदन

नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में बीएड के लिए आवेदन कैसे करे ?

1.सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://ntaignou.nic.in/cms/public/home.aspx पर जाना होगा |

2.इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLICATION FORM FOR OPENMAT OR BED का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |

3.अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |

4.यहां पर आपको NEW CANDIDATE REGISTRATION में APPLY पर क्लिक करना है |

5.अब आपको रजिस्ट्रेशन में पूछी गयी सभी जानकरी को भरना है, आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगी | इस आईडी के द्वारा आपको पुनः लॉगिन करना है |

6.अब आपको आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है, इसके बाद इमेज अपलोड करें |

7.अब आपके सामने फीस भुगतान का ऑप्शन आएगा | यहाँ पर आपको फीस का भुगतान करना है |

8.फीस सबमिट होने के बाद आप कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर सकते है, यही से आप इसका प्रिंट भी ले सकते है | इस प्रकार से आप नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में बीएड प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है |

आवेदन यहाँ से करे ==> यहाँ पर क्लिक करे

आवेदन शुल्क – 600 रूपये, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |

आवेदन का प्रारम्भ – आवेदन शुरू

आवेदन की अंतिम तिथि- 1 जुलाई, 2019

आवेदन में संशोधन- 2 से 3 जुलाई, 2019 तक

बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन- 27 जुलाई, 2019

समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

ये भी पढ़े: NTA UGC NET Result 2019: 15 जुलाई को www.ntanet.nic.in पर जारी

Advertisement