INDvWI: सचिन-लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला विराट कोहली ने – आप भी जाने

0
307

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप में में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 37 रन बनाते ही सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड दिया है ।

Advertisement

ये भी पढ़े: India vs West Indies Records | इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 साल से नहीं हारी टीम इंडिया

कप्तान विराट कोहली से पहले 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं। सचिन और लारा ने 457वीं पारी में 20 हजार रन पूरे किए थे, लेकिन कोहली ने 417वीं पारी में ही इस आंकड़े को छू लिया| वह 20 हजार रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज हैं। कोहली ने 131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20 खेले हैं। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 रन पूरे करने के लिए 453 पारियां खेली थीं। 

अंतरराष्ट्रीय करियर में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी रन
सचिन तेंदुलकर (भारत) 664 782 34357
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 594 666 28016
रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) 560 668 27483
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 652 725 25957
जैक्स कैलिस (द. अफ्रीका) 519 617 25534
राहुल द्रविड़ (भारत) 509 605 24208
ब्रायन लारा (विंडीज) 430 521 22358
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 586 651 21032
शिवनारायण चंद्रपॉल (विंडीज) 454 553 20988
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान) 499 551 20580
एबी डीविलियर्स (द. अफ्रीका) 420 484 20014
विराट कोहली (भारत) 376 417 20035

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं| जिन्होंने यह उपलब्धि 468 पारियों में हासिल की है। इस विश्व कप में कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, हालांकि वह अब तक कोई शतक नहीं बना पाए हैं, लेकिन वह तीन लगातार अर्द्धशतक बना चुके हैं। कप्तान विराट कोहली नें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन की पारियां खेली थी।

ये भी पढ़े: ICC World cup 2019: क्रिकेट मैच रद्द होने पर टिकट का कैसे पैसा होता है रिफंड – जानिए

Advertisement