वर्ल्ड कप 2019: सेमीफ़ाइनल का समीकरण, गणित में भारत भी उलझ सकता है

वर्ल्ड कप 2019 वर्ल्ड कप में हर दिन सेमीफ़ाइनल का समीकरण नई करवट लेता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से अभी कुछ टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल पड़ रहा है| अभी रविवार 30 जून को इंग्लैंड ने भारत को हार का सामना कराया है, जिससे भारत के साथ-साथ पकिस्तान भी काफी दुखी हुआ है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Ind vs Ban ICC World Cup 2019 Live Streaming: जानिये कहा और कैसे देखे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

जानकारी देते हुए बता दें, कि पाकिस्तान भारत की हार से इसलिए दुखी है, क्योंकि यदि इंग्लैण्ड भारत से हार जाता, तो पाकिस्तान  सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाता| अभी तक केवल आस्ट्रेलिया ने ही सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाया है| आस्ट्रेलियन टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान है|

भारत ने सात मैच खेलते हुए 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है | भारत के दो मैच अभी शेष रह गए हैं| दो जुलाई को भारत का बांग्लादेश से है, और छह जुलाई को श्रीलंका से है| यदि इसमें भारत इंग्लैंड से मैच जीत गया होता, तो वह सेमीफ़ाइनल में आसानी से अपनी जगह बना लेगा|

न्यूज़ीलैंड ने अब कुल आठ मैच खेले हैं, और उसने पूरे 11 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है| न्यूज़ीलैंड का अगला मैच इंग्लैंड से तीन जुलाई को खेला जाएगा| अब न्यूजीलैंड को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए आख़िरी मैच इंग्लैंड से जीतना रहेगा|  

इंग्लैंड (10 अंक, NRR-1.00)

भारत को हराने के बाद इंग्लैंड की एक बार फिर उम्मीद सेमीफाइनल में पहुंचने की है, लेकिन अभी कुछ भी पक्का नहीं है| अब बुधवार 3 जुलाई को इंग्लैंड का न्यूज़ीलैंड से मुक़ाबला है, और सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह जीत ज़रूरी है| 

पाकिस्तान (9 अंक, NRR-0.79)

पाकिस्तान ने आठ मैच खेलकर कुल अंक 9 हासिल किये हैं| पाकिस्तान का आख़िरी मैच 5  जुलाई को बांग्लादेश के साथ है| पाकिस्तान को उम्मीद है, कि इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड हरा देगा और वो बांग्लादेश को हरा देगा, यदि न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड को नहीं हरा पाया, तो पाकिस्तान को आख़िरी मौका उस स्थिति में मिल सकता है, जब मामला एनआरआर पर आए और वो बांग्लादेश को बड़े अंतर से हार का सामना करा दें| 

बांग्लादेश (कुल 7 अंक, NRR- 0.13) 

बांग्लादेश की सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद तब है, जब वो भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा देगा| दोनों को हराने के बाद अगर न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड को हरा देता है, तो बांग्लादेश के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है|  

इसे भी पढ़े: World Cup 2019: भारत की हार के बावजूद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है जानिये क्या है समीकरण

Advertisement