Farooq Abdulla on Article 370 | अगर धारा 370 अस्थाई है तो भारत में जम्मू और कश्मीर का विलय भी अस्थाई है : फारुक अब्दुल्ला

0
400

संविधान की धारा 370 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, अगर धारा 370 अस्थाई है, तो भारत में जम्मू और कश्मीर का विलय भी अस्थाई है। अब्दुल्ला ने ऐसे समय यह बयान दिया है, जब कुछ दिन पहले ही लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को अस्थाई बताया है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: PF Account (पीएफ खाता) चलता रहेगा अगर नौकरी छोड़ दी है तब भी : अच्छी खबर

अब कश्मीर को लेकर सरकार एक से एक बड़े फैसले लेने का काम कर रही है, तभी फारुक अब्दुल्ला का  यह बयान भी आया है। एक तरफ पहले तो सरकार ने जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन को एक बार फिर से बढ़ाने का काम कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल भी पेश कर दिया  है। जहाँ एक बार फिर मोदी सरकार हालातों में सुधार लाने के प्रयास में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बयान देकर नयी बहस खड़ी करने के प्रयास कर रहें हैं|

जानकारी देते हुए बता दें कि लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने धारा 370 को अस्थाई कहा था। अमित शाह के इसी बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी बात कह दी जो हिंदुस्तान के आवाम के गले के नीचे नहीं उतर पाएगी |  

इसे भी पढ़े: Online Free Transaction from 1st July 2019: रसोई गैस समेत आज से इन 7 सेवाओं पर पड़ेगा असर

Advertisement