बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जायेगा| अभी तक वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है। इसी मैदान पर रविवार 30 जून को इंग्लैंड ने भारत को हराया था। इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम विराट के सामने आज बड़ी चुनौती है। भारत के फिलहाल दो मैच बचे हैं। इसमें से एक बांग्लादेश और दूसरा श्रीलंका के साथ होना है। दोनों मैचों में से एक में जीत दर्ज करके भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़े: World Cup 2019: भारत की हार के बावजूद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है जानिये क्या है समीकरण
भारत सेमीफाइनल में पहुचनें के लिए सिर्फ एक प्वॉइंट की आवश्यकता है, यदि भारतीय टीम बांग्लादेश से मैच हार जाती है, तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हाल हो जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है। भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा। इसके साथ ही भारत को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच की LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट की जानकारी
Ind Vs Ban मैच कब और कहां खेला जायेगा
यह विश्व कप का 40वां मैच है, जो आज 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
मैच शुरु होनें का समय
2 जुलाई, मंगलवार, सुबह 10.30 बजे (लोकल टाइम), सुबह 09.30 बजे (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
यहां देख सकते हैं, लाइव टेलिकास्ट
भारत में लाइव टेलिकास्ट इन चैनल पर देखा जा सकता है, जो इस प्रकार है –
स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1एचडी, स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी इन चैनलों पर होगा। वहीं इंग्लैंड में स्काय स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकता है ।
यहाँ देख सकते हैं, लाइव स्ट्रीमिंग
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर और इंग्लैंड में Sky Go पर आप देख सकेंगे।
ये भी पढ़े: वर्ल्ड कप में भारत हारा लेकिन फंस गया पाकिस्तान, जानिए क्यों यहाँ पढ़े सेमीफाइनल का पूरा गणित