सचिन पायलट कांग्रेस के एक बड़े नेता है, 2014 के लोकसभा चुनावों में इन्होंने राजस्थान में अपनी हार दर्ज करने के बाद एक कसम खायी थी, कि जब तक राजस्थान में कांग्रेस को जीत हासिल नहीं होगी तब के लिए वे अपने सिर पर साफा नहीं बाधेंगे |
वर्ष 2014 से लेकर अभी तक इन्होंने अपने सिर पर कभी साफा नही बांधा हैं, लेकिन आज कांग्रेस ने राजस्थान में सत्ता प्राप्त कर ली है, इसके पश्चात ही उन्होंने अपने सिर पर साफा बाँध कर सोमवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की|
सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस कमिटी के प्रमुख अध्यक्ष हैं, और यह विधानसभा चुनाव उन्हीं की देखरेख में लड़ा गया। चुनाव में जीत हासिल करनें के बाद श्री पायलट को उपमुख्यमंत्री का पद प्राप्त हुआ है, जिसकी शपथ सोमवार को अल्बर्ट हॉल प्रांगण में पहुंचे | उन्होंने उस शपथ के दौरान ही अपनी कसम तोड़ी क्योंकि उस समय वे पारंपरिक राजस्थानी साफा बांधे हुए थे |
इन चुनावों के पहले पायलट को उनके समर्थक साफा भेंट में दिया करते थे, लेकिन उन्हें पहनने के बजाय वे उन्हें अपने पास रख लेते थे, क्योंकि उनका प्रण था, कि जब तक कांग्रेस की सत्ता वापस नहीं आयेगी तब तक वह साफा नही बांधेंगे |