अब कांग्रेस सरकार 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करानें के लिए पूरी तैयारी के साथ जुट गई है | मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करते ही कमलनाथ जी ने किसानों की भलाई के लिए अहम निर्णय लिया है, जिन्होनें पहले दिन ही किसानों के कर्ज की माफी का आदेश जारी कर दिया है ।
किसानों के साथ – साथ कमलनाथ जी की सरकार ने युवाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित करनें के लिए कदम बढ़ा दिया है | कमलनाथ ने सोमवार को शपथ लेने के कुछ ही घंटे व्यतीत होनें के बाद ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं को सूबे के उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार देने का आदेश दिया ।
सीएम के तौर पर कमलनाथ ने एक पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि , ‘जो कम्पनियां मध्य प्रदेश के युवाओं को 70 फीसदी रोजगार देगी तो उन्हीं कम्पनियों को केवल छूट मिलेगी | कमलनाथ ने बताया है कि मैंने यह योजना इसलिए लागू कि है ताकि , ‘उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के स्थानीय लोगों को यहाँ आने बाद नौकरी मिल सके|
कमलनाथ जी ने सूबे में 4 गारमेंट पार्कों की शुरुआत करने की भी घोषणा कर दी है | कमलनाथ जी नें कहा, कि यह हमारा कदम युवाओं को रोजगार प्रदान करने का था और कांग्रेस ने चुनाव में जीत के पहले ही किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी, जो इस जीत के बाद पूरा किया जा रहा है |