Home Education IGNOU Admission 2019- डेट बढ़ी, नई डेट यहाँ से जाने

IGNOU Admission 2019- डेट बढ़ी, नई डेट यहाँ से जाने

0
283

इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने जनवरी सेशन 2019 के लिए स्नातक, परा-स्नातक और डिप्लोमा कोर्स के ऐडमिशन डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 31 जनवरी 2019 तक चुने हुए कोर्सेस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से आवेदन कर सकते है। 

इग्नू ने एक बयान देते हुए बताया है, कि आवेदक अपने ऐप्लिकेशन फॉर्म की जल्द ही कनफर्मेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर लें और साथ ही ऐप्लिकेशन फीस भी ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं |

इग्नू प्रोस्पेक्टस 2019

इस विश्वविद्यालय में पुराने कोर्सेस के साथ-साथ नए कोर्स भी शुरू कर दिए गए हैं। इग्नू में नये कोर्स जैसे- वृध्दावस्था देखभाल सहायता में सर्टीफिकेट(CGCA), जनरल ड्यूटी सहायता में सर्टीफिकेट (GDA), गृह स्वास्थ्य सहायता में सर्टीफिकेट (CHHA) आदि है,  इच्छुक अभ्यर्थी इन कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकते हैं

अधिक जानकारी प्राप्त करनें हेतु  

इग्नू की वेबसाइट  www.ignou.ac.in/ignou/bulletinboard/an2098 पर लॉग इन कर कोर्स से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसका मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली में स्थापित है । यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जिसमें भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं ।