UPTET 2019: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) प्राइमरी और उच्च प्राइमरी लेवल पर शिक्षकों की भर्तियों का आयोजन करता है| इसके लिए विभाग टीईटी अर्थात शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा का आयोजन करता है| इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य हैं| टीईटी के लिए बीएड किए हुए अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है| अगस्त माह के पहले सप्ताह में विभाग द्वारा यूपी टीईटी 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा| इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे|
इसे भी पढ़े: Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 : राजस्थान BSTC अलॉटमेंट का रिजल्ट अब इस दिन आएगा
जानकारी देते हुए बता दें, कि इस परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर जनवरी में किया जा सकता है| अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए दो पेपर देने होते हैं| पहला पेपर 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए दूसरा पेपर 2 कक्षा 5 से 8 तक पढ़ानें के लिए होता है|
यदि अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हो जाते है, तो उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो 5 वर्षों तक वैलिड रहता है| यदि किसी अभ्यर्थी को इन पांच वर्षों में नौकरी नहीं मिलती हैं, तो उन्हें टीईटी की परीक्षा में फिर देनी पड़ेगी| वहीं इस परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी अनिवार्य है|
इसे भी पढ़े: Haryana NHM recruitment 2019: 328 पदों पर निकली है बम्पर भर्तियाँ, जल्द कर दें आप भी अप्लाई