उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सिडेंट मामले पर कवि कुमार विश्वास ने किया ट्वीट

भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाने वाली उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रविवार 28 जुलाई को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पीड़िता बुरी तरह से जख्मी हो गई और बाद उन्हें इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया| बता दें, कि उस सड़क हादसे में पीड़िता के साथ  मौजूद पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं पीड़ित महिला और उसका वकील अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े:  उन्नाव रेप पीड़िता की सड़क हादसे का मुद्दा संसद में गरमाया, विपक्ष ने कहा – साजिश के तहत हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित गुरबख्शगंज इलाके में पीड़िता की गाड़ी को सामने आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| पीड़िता की मां का कहना है, कि ‘हमें पता चला है कि विधायक के लोग जिम्मेदार है|  ये लोग पिछले कई दिनों से धमकी दे रहे थे, और जब भी हम कोर्ट जाते तो कहते थे कि, वह भले जेल में है, लेकिन उनके आदमी बाहर हैं| वह जेल के अंदर मोबाइल फोन किया करते है| हमें न्याय चाहिए’ | इसके अलावा कवि कुमार विश्वास ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है|

कुमार विश्वास  ने ट्वीट किया, ‘उन्नाव में हुई घटना हमारे समाज-राजनीति में घुसपैठ कर रहे बेहद घटिया दौर की शुरुआती आहट है| अपने-अपने नेताओं-दलों-विचारों-खेमों का चिंटूपना छोड़ इस देश की क़ानून-व्यवस्था-मर्यादा के बारे में सोचना-बोलना, आवाज़ उठाना शुरू करिए, नहीं तो देश पर गर्व करना तो दूर यहां जीना भी दूभर होगा|

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि, मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है| उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ| भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है| अगर भाजपा विधायक आपसे बलात्कार का आरोपी हो तो सवाल मत पूछिए|’

वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है.’ प्रियंका ने सवाल किया, ‘इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों?’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘इन सवालों के जवाब बिना, क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?’

इसे भी पढ़े: उन्नाव रेप पीड़िता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में चाची-मौसी की मौत

Advertisement