प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 नवम्बर से तीन दिनों की थाईलैंड यात्रा पर रवाना होंगे। पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय थाईलैंड यात्रा के दौरान आसियान से जुड़े सम्मेलन और RCEP समिट में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि व्यापार, समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से वह आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और तीसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे|
ये भी पढ़े: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ी, जानिए क्या है नई डेडलाइन
बता दें, पीएम मोदी मोदी आज शाम बैंकॉक पहुंचेंगे और उनका पहला कार्यक्रम नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का होगा| थाईलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या लगभग ढाई लाख है| इसके साथ ही पीएम मोदी सभा में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का जारी करेंगे| इसके बाद तीन नवंबर को पीएम मोदी कारोबार संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर थाई प्रधानमंत्री के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे|
बता दें, बैंकॉक में RCEP से सम्बंधित लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है| आसियान के 10 सदस्य देश (ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यामां, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपीन, लाओस और वियतनाम) तथा एफटीए के साझेदार- भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं| इनके अतिरिक्त पीएम मोदी कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे|
ये भी पढ़े: मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना