उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर से स्कूलों का समय बदलेगा, आदेश जारी

0
1020

बदलते मौसम को देखते हुए अब स्कूल कालेजों के खुलने का समय भी बदलेगा। जिसके चलते शासन द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुरूप एक अक्तूबर से स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा और यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पंजीकरण 16 अक्तूबर से शुरू हो जाएंगे।

Advertisement

15 हजार से कम कमाई है तो मिलेगा आयुष्मान कार्ड और बीमा का लाभ

जिले में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 536 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय अभी तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चल रहे हैं। वहीं अब मौसम बदलने की वजह से सर्दी भी बढ़ रही है। जिसके वजह से शासन ने एक अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश दे दिए हैं। जिसमें आदेश है कि एक अक्तूबर से सभी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेगा। वहीं डीआईओएस रवीन्द्र सिंह ने ये भी कहा है, कि आने वाले परीक्षा सत्र को लेकर पंजीकरण (Registration) के लिए समय सारिणी जारी हो गयी है। जिसमें 16 अक्तूबर से पंजीकरण (Registration) शुरू हो जाएंगे।

उत्तर प्रदेश : ग्रामीण और शहरी बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए जल्‍द लाएगी ओटीएस योजना

Advertisement