लखनऊ: भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 2022 जल्द ही समाप्त होने को है, और इसी के साथ ही देश के लिए अगले राष्ट्रपति की खोज सत्ता दल और विपक्ष दल द्वारा आजकल चर्चा का विषय है | इससे पहले इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तिथि निर्धारित की है | राज्य व लोकसभा में बीजेपी दल का अच्छा ख़ासा दबदबा होने के कारण बीजेपी द्वारा निर्धारित कैंडिडेट को बहुमत की मिलने ज्यादा संभावना है |
कौन वोट कर सकता है ?
कुल मिलाकर 4,809 वोटर जिसमे 776 सांसद व 4033 विधायक है जो राष्ट्रपति पद के लिए वोट करेगे | राष्ट्रपति का चुनाव संसद व विधानसभा भवन में ही होगा जिसमे राज्य सभा सेक्रेटरी रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका निभायेगे |
कौन नोमिनेशन फाइल कर सकता है ?
राष्ट्रपति पद के नोमिनेशन के लिए 15 जून को नोटीफीकेशन जारी किया जाएगा जिसके बाद 29 जून 2022 तक नोमिनेशन दिया जा सकता है | स्क्रूटिनी के लिए 30 जून व नामांकन के वापस लेने के लिए 2 जुलाई 2022 तक के लिए तिथि निर्धारित की गयी है |
कौन कौन हो सकता है बीजेपी का राष्ट्रपति उम्मीदवार?
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी इस बार राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी नेता का चयन कर सकती है जिसमे पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda), जुअल ओरांव (Jual Oraon) तथा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया उइके का नाम उभर कर सामने आ रहा है, ये सभी आदिवासी वर्ग के बड़े नेताओ में से है | हालाकि राष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू का भी नाम आ सकता है लेकिन अभी तक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है |