‘एक्वामैन’ एक ऐसी फिल्म है, जिसनें चीन के बाजार में बॉक्स ऑफिस पर ही नही बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया है, इसके साथ ही इस फिल्म नें एक महीनें में एक अरब डॉलर की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है। जेम्स वान निर्देशित सुपरहीरो फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया में लगातार चार सप्ताह शीर्ष पर रही और उत्तर अमेरिका में तीन सप्ताह तक शीर्ष पर रही।
इस फिल्म ने भारत में भी शानदार कमाई की है| सबसे खास बात यह है, कि जेसन मोमोआ की सुपरहीरो के रूप में यह पहली सोलो फिल्म है, जिसको लेकर लोगों खूब क्रेज देखने को मिला| सुपरहीरो फिल्म ‘एक्वामन’ अपने प्रशंसकों के बीच जिज्ञासाओं को बढ़ा दिया|
वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ग्रुप और वार्नर ब्रदर्स होम एंटरटेनमेंट के वैश्विक वितरण के अध्यक्ष रॉन सैंडर्स ने कहा, कि फिल्म ‘एक्वामैन’ को दुनियाभर के दर्शकों ने बड़े पैमाने पर पसंद किया है| जेसन मोमोआ इस फिल्म में शीर्षक भूमिका में तथा उनके साथ विलेम डाफो, एंबर हर्ड, पैट्रिक विल्सन और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं|