आजकल तो दुनिया में आत्महत्या करना मामूली सी बात हो गई है, क्योंकि लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्से में आकर सोसाइड जैसा अपराध कर बैठते हैं, इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव में एक युवक अपने पिता से नाराज होकर फांसी पर झूल गया और अपनी जान गंवा दी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस शख्स ने अपने पिता से जमीन बेचने पर हिस्सा मांगा | पिता से हिस्सा न मिलने की वजह से इस शख्स ने FB पर पोस्ट लिखी और फांसी लगाकर अपनी जान पर खेल गया | इस घटना के बाद पुलिस युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है। मृतक शख्स की पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों हैं जो रो-रोकर हाल-बेहाल हो चुकी है।
इस शख्स की उम्र 35 वर्ष थी, और इसका नाम संतोष गुप्ता था, जो आलू का व्यापार करता था। संतोष गुप्ता के ऊपर काफी कर्जा हो चुका था, जिसके कारण वह कई महीने से काफी परेशान चल रहा था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए वह अपने पिता से जमीन बेचने पर हिस्सा की गुहार लगा रहा था, तभी हिस्सा न मिलने पर परेशान होकर संतोष ने सोसाइड करने का रास्ता अपना लिया |
उसने FB पर फोटो के साथ सूइसाइड नोट में सालों पहले घर में हुए झगड़े को लेकर भी जिक्र किया है, और अंत में लिखा है, कि मैं अब मर जाऊंगा |