Home Education KVS Admission 2019-20: शुरू हो गये 1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन

KVS Admission 2019-20: शुरू हो गये 1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन

0
403

देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए नोटिस जारी हो चुका है । केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सोमवार को देर शाम एडमिशन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । सत्र 2019-20 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में एक मार्च से प्रवेश पंजीयन प्रक्रिया शुरू होगी। एडमिशन के लिए डीटेल में विज्ञापन फरवरी के अंतिम हफ्ते में प्रकाशित किया जाएगा।

सभी केन्द्रीय विद्यालयों में 1 मार्च 2019 से पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जायेंगे | यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च को शाम 4 बजे तक करा सकेंगे | यदि आप केन्द्रीय विद्यालय में ऐडमिशन से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप केवीएस की ऑफिशल वेबसाइट kvsangathan.nic.in से  प्राप्त कर  सकते हैं|

केन्द्रीय विद्यालय की पहली कक्षा में चयन की पहली प्रोविजनल सूची 26 मार्च 2019 को जारी की जाएगी, वहीं दूसरी सूची  9 अप्रैल 2019 को जारी होगी, यदि दूसरी लिस्ट के बाद भी सीट्स खाली रहती हैं, तो तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी।  

वहीं 11th और 12th को छोड़कर दूसरी और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2019 को सुबह 8 बजे से आरंभ होकर 9 अप्रैल 2019 शाम 4 बजे तक चलेगी। दूसरी कक्षा और इससे आगे की कक्षाओं में एडमिशन लिस्ट 12 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। इन कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक चलेगी। 11वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 होगी। 

KVS Admission 2019-20 ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ने हेतु- यहाँ क्लिक करें