Home Sports रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनैशनल में बनाया ये कीर्तिमान, गप्टिल को छोड़ा...

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनैशनल में बनाया ये कीर्तिमान, गप्टिल को छोड़ा पीछे : पढ़े पूरी खबर

0
340

शुक्रवार को इण्डिया और न्यू जीलैंड के बीच टी20 मैच जारी रहा इस मैच में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन हासिल किये और टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। यह टी20 मैच   ऑकलैंड में खेला गया है |इस मैच में बड़ी उपाधि अपने नाम करते हुए रोहित ने न्यू जीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को भी पीछे छोड़ा जो अभी तक 2272 रन बनाकर लिस्ट में अपना नाम सबसे आगे दर्ज किये हुए थे। 

इस मैच में रहित शर्मा केवल 35 रनों की आवश्यकता थी | जिससे वह गप्टिल से आगे निकल सकते थे और ऐसा ही हुआ, रोहित ने 35 रन पूरे किये और गप्टिल को बीछे छोड़ा, गप्टिल ने 111 मैचों में 30.58 के औसत से 2263 रन पूरे किये हैं |   

वहीं रोहित ने इस मैच के दौरान50 रनों की पारी खेलते हुए अपना16वां अर्धशतक पूरा किया   रोहित ने टी20 इंटरनैशनल में 2288 रनों को अपने नाम किया हैं। 

शानदार बल्लेबाज मैच पारियां रन्स 100 50
रोहित शर्मा (भारत) 92 84 2288 4 16
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 76 74 2272 2 14
शोएब मलिक (पाकिस्तान/आईसीसी) 111 104 2263 0 7
विराट कोहली (भारत) 65 60 2167 0 19
ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड) 71 70 2140 2 13

रोहित शर्मा टी20 इंटरनैशनल में अपने 100 छक्के भी पूरे किये हैं |रोहित ने पदवी हासिल करते हुए तीसरे नम्बर पर अपना नाम दर्ज कर दिया है | यह दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गये हैं ।