Twitter के यूजर्स हुए परेशान – जानिए क्या है कारण

सोशल मीडिया के ट्वीटर के एक एप में कुछ गड़बड़ी हो जाने की वजह से Twitter यूजर्स कई तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं | यह परेशानी बग की वजह से है, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने बुधवार को जानकारी दी है कि वह अपने बग को ठीक कराने की पूरी कोशिश कर रहा है | बता दें कि बग प्लैटफॉर्म पर लगातार लाइक और रीट्वीट की गिनती को कम-ज्यादा करने का काम करता है |

Advertisement

ट्विटर सपॉर्ट ने ट्वीट कर बताया है कि, ‘सारे देश में काफी लोगों को नोटिफिकेशन, लाइक्स और रीट्वीट्स के साथ कुछ परेशानियां उठानी पड़ रही है। जिसे सही करने की हमारी पूरी कोशिश जारी है | आपको इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए हमें दुःख है।’

अभी तक कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी हैं कि बग की वजह क्या है यह कब तक सही हो पायेगा |बता दें कि बहुत सारे ट्वीटर यूजर्स के अकाउंट को हटा दिया जा रहा है या फिर ट्वीटर उसे डिलीट मार रहा हैं यूजर्स इस बात को लेकर काफी परेशान है |ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले करीब 23.6 करोड़ ऐक्टिव मंथली यूजर्स हैं |

अभी कुछ समय पश्चात् शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने भी इसके लिए ट्वीट कर कहा कि ‘क्या ट्विटर पर सब कुछ सही है? यह रीट्वीट्स और लाइक्स को डिलीट कर रहा है |

मिली जानकारी के मुताबिक,फरवरी महीने के शुरुआत में भी ट्विटर के एक बग से काफी यूजर्स परेशान हो चुके थे क्योंकि, उस समय वो किसी दूसरे यूजर्स के पोस्ट्स देख रहे थे, यह बात सच है कि यूजर्स के नाम और रीट्वीट्स की मिसलेबलिंग ट्विटर ने कर दिया था |

Advertisement