लोकसभा चुनाव होने से पहले ही बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कई आरोप लगायें हैं| मायावती ने जब से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया हैं तभी से वो काफी सक्रिय है, और ट्वीटर के जरिये बीजेपी और कांग्रेस पर वार पर वार करती दिख रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और यूपी में योगी सरकार दोनों को निशाना बनाते हुए कहा कि इन सरकारों में कोई अंतर नहीं रह गया है |
मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया है जिसके बाद उन्होंने आज ट्वीट कर कहा है कि, ‘उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने एएमयू के 14 छात्रों पर राजद्रोह का केश दर्ज करवाया है और ‘कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी के जैसे गोहत्या के शक के दायरे में मुसलमानों पर रासुका के तहत कार्यवाही की है | इसलिए अब लोग स्वयं फैसला कर सकते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों में क्या अतंर रह गया है?’
कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश में गोहत्या के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगा दिया गया था और यह मामला खंडवा जिले खरखाली गांव का है | वहीं भाजपा युवा मोर्चा की तहरीर पर यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारत के खिलाफ नारेबाजी करने वाले 14 छात्रों पर राजद्रोह का आरोप लगाकर कार्रवाही की गई है। सरकार का कहना है कि ये आरोपी भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, जिसके लिए उन पर यह एक्शन लिया गया | इसके लिए एएमयू प्रशासन ने भी इस गतिविधि में दोषी आठ छात्रों को सस्पेंड कर दिया है |