पुलवामा हमले से देश गुस्से में -राजधानी लखनऊ के मटियारी चौराहे पर प्रदर्शन

युगलाइव फोटो

गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा हमारे जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य घायल है, इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर है सबको इस बात ने हिला कर रख दिया गया है और पूरा देश गुस्से में है |

Advertisement

यहाँ लखनऊ में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया गया और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी हुई | फैजाबाद रोड स्थित मटियारी चौराहे पर भी लोग तिरंगा लेकर भारत माता की जय और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते नज़र आये, यहाँ चौराहे पर पकिस्तान और इमरान खान का पुतला लिए नारे लगाये गये |

मटियारी चौराहे पर तिरंगा लेकर जताया विरोध

देखा जा रहा है कि प्रत्येक भारतीय पाकिस्तान से इसका बदला लेने की मांग केंद्र सरकार से कर रहा है | इसी क्रम में लगभग देश के हर जिले में पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया और साथ ही पाकिस्तान का पुतला भी फूँका | इस तरह देश के हर हिस्से में गुस्सा है। सरकार भी एक्शन में नजर आ रही है।

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अब सख्त कदम उठा सकती है। बता दें कि यह राज्य में सुरक्षाबलों के काफिले पर सबसे बड़ा कार बम अटैक है। यह सीआरपीएफ पर हमले की बात करें तो पिछले 9 साल में ये दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले अप्रैल 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में भी सीआरपीएफ के कई जवान शहीद हुए थे।

Advertisement