पुलवामा हमले पर CRPF ने की कड़ी टिप्पणी कहा – जघन्य हमले का बदला लेकर रहेंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (टेरर अटैक) में आतंकियों द्वारा किये गये इस भयानक और कायरता पूर्ण हमले पर CRPF के जवानों ने कड़ी कार्यवाही करने को कहा हैं | इस हमले के बाद ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है | बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में  SRPF के 41 जवान शहीद हो गये हैं |

Advertisement

CRPF अपने इन्हीं साथियों को खोने से स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वह इस हमले को न कभी भूल सकता हैं और न ही माफ कर सकता है | सीआरपीएफ ने आतंकियों को कड़ी टिप्पणी देते हुए कहा कि वह इस जघन्य हमले का बदला लेकर रहेंगे | दरअसल, पुलवामा धमाके (ब्लास्ट) में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 41 जवान शहीद हुए, जिसके बाद सारे देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है |  

सीआरपीएफ ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कहा कि हम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को सल्यूट करते हैं और अपने शहीद भाइयों के परिजनों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे लेकिन, इस जघन्य हमले का बदला जरुर लिया जाएगा |सीआरपीएफ ने इस ट्वीट के साथ ही एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसके जरिये उसने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की|  

दरअसल, सीआरपीएफ का काफिला गुरुवार को जम्मू से श्रीनगर जा रहा था जिसमें इस लगभग 70 गाड़ियां थीं और उनमें 2500 जवान थे | तभी सीआरपीएफ की बस से विस्फोटक से भरी एक एसयूवी कार सामने से आकर टक्कर मार दी, जिसके ब्लास्ट से देश 41 जवान शहीद हो गए|

Advertisement