मोदी की जगह पीएम उम्मीदवार का चेहरा बनने पर गडकरी ने दिया ऐसा जवाब

नितिन गडकरी

गडकरी से सवाल करते हुए पूछा गया था कि क्या वह 2019 में मोदी की जगह उम्मीदवार बनेंगे | इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम उम्मीदवार बनने का मेरा कोई इरादा नहीं हैं | मुझे जो पद हासिल हुआ है वह ही मेरे लिए बिल्कुल सही है इसलिए मैं अभी जहां हूं उससे बहुत खुश हूं।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गडकरी को 2019 के लोकसभा चुनाव में जीताने और मोदी की जगह पर पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए महाराष्ट्र के एक सरकारी संगठन के प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक पत्र लिखकर इसकी मांग रखी थी |

इसके बाद नितिन गडकरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए बताया कि मै ऐसी कोई उम्मीद नहीं लगाये हुए हूँ कि मै लोकसभा चुनाव में खड़ा हूँगा इसलिए मुझे पहले गंगा का कार्य खत्म करना है, 13-14 देशों में एक्सप्रेस हाईवे बनवाने है और मैं चार धाम के लिए सड़क का निर्माण करवाना चाहता हूं | अभी हमें इन्हीं सारे कार्यों को अच्छी तरह से पूरा करवाना है जिसमें हमारी खुशी है | गडकरी ने बताया है कि अरुणाचल में 400 किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए 4000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू कर दी गई है। यहाँ का क्षेत्र काफी बड़ा है परन्तु क्षेत्र के अनुसार यहां जनसंख्या बहुत कम है | यहाँ पर गरीबी और बेरोजगारी अधिक देखने को मिली है इसलिए यहां एक बार सड़क बन जायेगी तो यहां नौकरियां भी आने लगेंगी |

 

Advertisement