आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी सरकार ने अपने कदम आगे बढ़ाते हुए अपना धुंआधार प्रचार अभियान शुरू करने जा रही हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनकी पार्टी के सभी स्टार प्रचारक प्रत्येक लोकसभा सीटों पर जाकर सभाओं को संबोधित करनें की योजना बनायीं है, जिसे वह अगले सप्ताह से शुरू करेंगे|
इसके अतिरिक्त बीजेपी सरकार लड़ने वाली अपनी प्रत्येक विधानसभा सीटों पर अपने केंद्र व राज्य के स्टार प्रचारक को उपस्थित करेगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही अगले सप्ताह से बीजेपी सरकार अपना मुख्य चुनाव प्रचार अभियान जारी कर देगी| ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि पीएम मोदी सौ से अधिक सभाएं कर सकते हैं|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,पार्टी के सभी सहयोगी दल अपने मुताबिक प्रचार अभियान जारी रखेंगे, और प्रत्येक लोकसभा सीट पर भी भाजपा के स्टार प्रचारक अपनी एक सभा संबोधित करेंगे, इसके अतिरिक्त देश की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी के चालीस केंद्रीय स्टार प्रचारकों के साथ-साथ प्रत्येक राज्य के भी स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में देश की सभी लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।
वैसे तो, भाजपा के मुख्य स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे, परन्तु पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह सबसे अधिक सभाएं संबोधित करेंगे| इसके साथ ही देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी, उमा भारती आदि सभी स्टार प्रचारक भी उत्तर प्रदेश के व्यापक प्रचार में शामिल होंगे |
बता दें, कि चुनाव के इस नए माहौल में विकास मुद्दे को सबसे अधिक महत्व दिया जाएगा| भाजपा लोगों को यह बताएगी, कि भारत भी अब महाशक्ति से कम नहीं है | पार्टी का मानना है कि मोदी सरकार के दौरान जो भी कदम उठाए गए है, वह देश के हित में है, और लोगों को इसका विश्वास दिलाया जाएगा।