अभी हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हायर सेकंड्री लेवल (CHSL) परीक्षा 2019 का आयोजन करने की घोषणा की है | इस घोषणा के अंतर्गत 3259 पदों पर भर्ती की जाएगी | जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती होने के इच्छुक है वह आज, 5 मार्च 2019 से इसके लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2019 की शाम पांच बजे तक है | इस अवधि में आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन के लिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2019 है |
आवेदक विस्तृत जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को विजिट कर सकते हैं | आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जायेंगे आपको इसका एक लिंक प्राप्त होगा | इस लिंक पर क्लिक करके आप इसके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है | आप यहाँ पर https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_chsl_05032019.pdf क्लिक करके भी इस नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है |
प्री और मेन परीक्षाओं द्वारा भर्ती
जो अभ्यर्थी SSC CHSL 2019 के लिए आवेदन करते है उन्हें दो परीक्षाओं के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की जाएगी | पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी जिसका आयोजन 1 जून से 26 जून 2019 के बीच किया जाएगा और दूसरे चरण की परीक्षा 29 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी |
कुल 3259 पदों की भर्ती में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट या छंटनी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-1 पदों पर भर्ती की जाएगी |
आयु
SSC CHSL 2019 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए | आयु की गणना 1 अगस्त 2019 से की जाएगी | आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी |
शैक्षिक योग्यता
SSC CHSL 2019 के लिए अभ्यर्थी को 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए | डाटा एंटी ऑपरेटर के लिए विज्ञान वर्ग से 12वीं पास करना अनिवार्य है |
वेतन
जिन अभ्यर्थियों का चयन हो जाता है, उन्हें पे स्केल – 5200 – 20200 और 5200 – 20400 रुपए के अनुसार वेतन दिया जायेगा |
आवेदन प्रक्रिया
1- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं |
2- यहाँ पर अपने ईमेल के द्वारा रजिस्ट्रेशन करे |
3- अब Apply के टैब पर क्लिक करें |
4- यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यह आपका आवेदन पत्र होगा | इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को आपको भरना है |
5- अब आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना |
6- यहाँ पर अब आपको अपनी फीस जमा करना है |
इस प्रकार से आप आवेदन कर पाएंगे |