सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज को पढ़कर बिल्कुल भी चिंता न करें कि नये नियमों के तहत आपके टीवी पर चैनल नहीं आयेंगे | भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 29 दिसंबर के बाद जारी नए नियमों को लेकर बताया है, कि नियमों में संशोधन होनें से आपके टीवी पर आने वाले चैनल पहले जैसे ही उपलब्ध होंगे इसमें कोई भी कमी नहीं आयेगी |
जानकरी के अनुसार, 29 दिसंबर से ट्राइ ने लोकल केबल ऑपरेटर्स और मल्टी सर्विस ऑपरेटर्स को नया टैरिफ सिस्टम लागू करने के लिए कह दिया है | इस नियम से आपको काफी फायदा होने वाला है | नए साल में इस नियम के अंतर्गत अपनी पसंद का कोई भी चैनल अपने टेलीविजन में उपलब्ध करवा सकते हैं | जो चैनल आप अपनी टीवी पर देखना चाहते है, आपको सिर्फ उन्हीं चैनलों के शुल्क का भुगतान करना होगा | देश के सबसे बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर जी और केबल कंपनी हैथवे ने चैनल की कीमतों की सूची जारी कर दी है | इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड के माध्यम से आप प्रत्येक चैनल के शुल्क से सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है, और शुल्क के अनुरूप आप अपने मनपसंद चैनल देख सकेंगे |