सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में दायर अपीलों पर सुनवाई 10 जनवरी तक के लिए टल गई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने सिर्फ एक मिनट की सुनवाई में मामला 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया है । रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद (Ram Janmbhoomi Babri Masjid dispute) में दायर याचिकाओं पर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गठित 3 जजों की नई बेंच ही सुनवाई करेगी |
आज सुप्रीम कोर्ट में आधा मिनट से भी कम समय में अयोध्या मामले की सुनवाई समाप्त हो गई | इस दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि ये रामजन्मभूमि केस है? वकीलों के कुछ भी कहने से पहले ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, कि गठित होने वाली उचित ( संबंधित) बेंच ही 10 जनवरी को आगे के आदेश जारी करेगी | साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें अयोध्या मामले की त्वरित तथा रोज़ाना सुनवाई की मांग की गई थी, अयोध्या मामला अब 10 जनवरी को नई बेंच के सामने होगा और उसी बेंच द्वारा मामले की आगे की सुनवाई निर्धारित की जाएगी |
पिछले साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर 29 अक्तूबर को सुनवाई के दौरान कहा था, कि राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद भूमि में दायर चार दीवानी विवाद पर अगले साल 2019 में जनवरी के पहले ही हफ्ते में उचित बेंच के समक्ष रखा जाएगा, जो इस मामले में सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित करेगी।