आज पेश होगा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती है कई अहम घोषणाएं

आज 5 जुलाई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला फुल बजट पेश किया जाएगा| आज यह बजट वित्त  मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी| वहीं कल 4 जुलाई को पेश किये गए आर्थिक सर्वेक्षण से मिले संकेतों के आधार पर देखा जाए तो, बजट 2019 में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की रहेगी और इसे ध्यान में रखते हुए कई अहम  ऐलान किये जा सकते हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Budget 2019 : अगले 5 साल में IIT और IIM जैसे खुलेगे 50 नए संस्थान, साथ ही शिक्षा बजट में होंगे बड़े बदलाव

उम्मीद की जा रही है, कि सीतारमण अपने बजट में खर्च बढ़ाने और कर राहत की घोषणा कर सकती है। 2019 के पहले तीन महीनों में जीडीपी कम होकर 5.8 फीसदी हो चुकी है, जो पांच सालों का न्यूनतम स्तर है। भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन से भी नीचे जा चुकी है, जो 6.4 फीसदी रहा है।

9.45 am: परंपरा के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मिलीं| 

9.40 am: बजट से पहले थोड़ी बढ़त के साथ कारोबार बाजार कर रहा। वहीं सेंसेक्स में लगभग 100 अंकों की बढ़त हुई है|

9.30 am: बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्तीय सचिव एस सी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे और 11 बजे लोकसभा में बजट 2019 पेश किया जाएगा| ब्रीफकेस की बजाए लाल कपड़े में लिपटा ”बही खाता”। पहले ब्रीफकेस में पेश होता था बजट।

9:16 am: बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत की गई । सेंसेक्‍स में 40.35 और निफ्टी में 15.10 अंकों की तेजी।

8:49 am: वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण। लोकसभा में 11 बजे आम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी, बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट होगा।

इसे भी पढ़े: योगी सरकार ने पेश किया बजट, बजट में कई हजार करोड़ की नई योजनायें-पढ़े बजट डिटेल्स

Advertisement